स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए

स्ट्रांग रूम की 24X7 निगरानी हेतु अधिकारीयों की 8-8 घंटे की ड्यूटी

देवास 05 नवम्‍बर 2020/ हाटपीपल्‍या विधानसभा उपनिर्वाचन 3 नवंबर को मतदान संपन्न होने के बाद सभी VVPAT और EVM मशीनों को जिला मुख्यालय उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने बताया की स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गए हैं। स्ट्रांग रूम की निगरानी करने के लिए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सी॰आर॰पी॰एफ॰), पैरामिलेटरी फोर्स एसएएफ एवं जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही स्ट्रांग रूम मे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा की जा रही है।

स्ट्रांग रूम की 24X7 निगरानी हेतु जिला स्तरीय अधिकारीयों की 8-8 घंटे की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्‍ला ने बताया की यदि राजनैतिक दल अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी करना चाहते है तो वे निर्धारित स्थान पर निगरानी करने के लिए अपने आवेदन पहचान पत्र सहित रिटर्निंग अफसर या उप जिला निर्वाचन अधिकारी को दे सकते हैं, जिसके पश्चात सम्बंधित अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदाय की जाएगी। बिना अनुमति स्ट्रांग रूम मे किसी भी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है।

Post Author: Vijendra Upadhyay