मैं निर्दोष हूँ, राजनीतिक द्वेषता के कारण मुझे पार्टी से निष्कासित करवाया गया- पंकज वर्मा

देवास। पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति ने बताया कि मैं निर्दोष हूँ। संगठन के द्वारा जो कार्यवाही की गई है उसमें कहीं न कहीं आपसी राजनीतिक द्वेषता साफ दिखाई दे रही है। अगर संगठन को लगता है कि मेरे द्वारा संगठन विरोधी कार्य किया गया है तो मुझे कारण बताओं नोटिस के माध्यम से समय देकर स्पष्टीकरण मांगना था कि उक्त स्थल पर मैं किस कारण मौजूद था। रही बात मेरे द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की तो मैं बताना चाहूंगा कि यह बात बिल्कुल गलत है। मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी के विरूद्ध किसी प्रकार का कोई प्रचार या कार्य नही किया गया है। मैं तन-मन से कांगेसी था, हूँ और रहूंगा। वर्तमान में सांवेर विधानभा में मेरे द्वारा पार्टी के पक्ष में प्रचार व कार्य किया गया।

देवास विधानसभा में सर्वाधिक यूथ कांग्रेस सदस्य (एक्टिव मेम्बर) मेरे द्वारा ही बनाए गए है। आगामी समय में जो यूथ कांग्रेस के चुनाव होना है। उससे मुझे दूर रखने हेतु यह प्रयास किया गया। युवक कांग्रेस की अपनी राजनैतिक प्रतिस्पर्धा के कारण मेरे विरोधियों द्वारा युवक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को मेरे बारे में गल जानकारियां देकर ऐसा माहौल बनाकर दर्शाया गया कि मैं दोषी हूँ। पार्टी ने मेरा पक्ष जाने बिना ही तत्काल मुझे निष्कासित कर दिया। युवक कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर मेरे विषय में कितना दबाव था जो मुझे स्पष्टीकरण का समय ही नही दिया गया। मैंने अपना पक्ष शीर्ष नेतृत्व के सामने पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया है और मुझे न्याय का पूरा भरोसा है कि संगठन मेरे साथ पूरा न्याय करेगा। 

Post Author: Vijendra Upadhyay