देवास। प्राचीन भारतीय विज्ञान की गौरवशाली परम्परा को जन-जन तक प्रसारित करने वाली संस्था विज्ञान भारती का स्थापना दिवस एवं समर्पण दिवस 8 नवम्बर रविवार को मनाया जा रहा है। कार्यक्रम विज्ञान भवन, चिमणाबाई हायर सेकण्डरी विद्यालय परिसर देवास में दोपहर 2 बजे आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रजातंत्र गंगेले प्रांतीय संगठन मंत्री, मालवा प्रांत, विज्ञान भारती, ओमप्रकाश सकलेचा केबिनेट मंत्री, मध्यप्रदेश शासन , राकेश सक्सेना प्रांतीय अध्यक्ष, मालवा प्रांत, विज्ञान भारती, निदेशक एस.जी.एस.आई.टी.एस. इन्दौर, डॉ. रजनीश त्रिवेदी प्रांतीय सचिव, मालवा प्रांत, विज्ञान भारती, डॉ. राजीव दीक्षित प्राध्यापक होल्कर महाविद्यालय, इन्दौर सम्माननीय अतिथिगण के रूप में उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम संरक्षक विजय श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम संयोजक रजनीश पोरवाल प्रांतीय सहसचिव, मालवा प्रांत, विज्ञान भारती ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सभी राष्ट्रप्रेमियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का अनुरोध किया हैं। उपरोक्त जानकारी मुकेश निगम ने दी।