देवास 11 नवंबर 2020/ उद्यमिता विकास केंद्र मप्र (सेडमैप) की नीता पंत ने बताया कि देवास में उपलब्ध संसाधनों व स्थानीय बाजार की मांग का अध्ययन किया जाए तो देखेंगे कि यहाँ औद्योगिक व व्यवसायिक इकाईयों के लिए प्रचूर संभावनाएं है। शासन द्वारा भी इस क्षेत्र के विकास के लिए अनेक स्तर पर प्रयास किया जा रहें है। स्वरोजगार क्षेत्र को बढावा देने के लिए विशेष छूट दी जा रही है। साथ ही वित्तीय सहायता देने के लिए भी विशेष ऋण योजनाएं संचालित की जा रही है व कई सुविधाए दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इन्ही संभावनाओं को देखते हुए उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा 10 दिवसीय पूर्णतया निःशुल्क उद्यमिता विकास प्रशिक्षण से प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष सीमा से अधिक आयु तथा न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण युवा इस प्रशिक्षण में भाग ले सकतें है। पंजीयन प्रक्रिया व अधिक जानकारी के लिए सेडमैप के प्रशिक्षक सुश्री नीता पन्त से मो. 8839473425 पर संपर्क किया जा सकता है।