देवास। नगर की सामाजिक और धार्मिक कार्यो में सदैव अग्रणी रहने वाली संस्था नमो-नमो द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति,नगर के चहुमुखी विकास एवं नगरवासियों की खुशहाली की कामना के साथ दीपावली की पावन रात्रि 14 नवंबर, शनिवार को भव्य महाकाली पूजन, हवन और भजन निशा का आयोजन स्थानीय नावेल्टी चौराहे पर किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संस्था संयोजक राजेश यादव और अध्यक्ष वरुण अग्रवाल ने बताया प्रतिवर्षानुसार इस 7 वे वर्ष मे भी पश्चिम बंगाल में की जाने वाली महाकाली पूजा पद्धति अनुसार ही देवास में भी ये अनूठा आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी रात्रि 11 बजे से महाकाली पूजन बंगाल के पुरोहितों द्वारा प्रारम्भ होगा, जो पूरी रात चलेगा। जिसका समापन भव्य हवन के साथ होगा। पूजन के साथ ही देवास के भजन गायक द्वारका मंत्री, सस्कृति पगारे, आकाश अग्रवाल, विजय चौहान, ललीत बंशीवाल, जितेन्द्र शर्मा एवं जितेन्द्र पटेल की भजन गंगा का प्रवाह भी बहेगा। महाकाली के रोद्र रूप की प्रत्यक्ष प्रस्तुति भी कलाकारों द्वारा दी जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्रीराजे पवार, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, महाराज विक्रमसिंह पवार,नंदकिशोर पाटीदार,रायसिंह सेंधव, बहादुर मुकाती, नरेन्द्रसिंह राजपूत,सुभाष शर्मा,शरद पाचुनकर रहेंगे।
संस्था नमो नमो के सुमेरसिंह ठाकुर, मनीष सेन, राजेश पहलवान यादव, संजय दायमा, नरेंद्र सोलंकी, महेश गवली, राकेश गुप्ता, दीपक सोनी, अजय अग्रवाल, रोहित शर्मा, मनोज गर्ग, नीरज वर्मा, प्रभात कल्याणे, भोजराज जादौन, संदीप सांगते, नितिन शेलके, राजू पहाडिय़ा, संदीप चौधरी, लख्खा खत्री, मनीष पंड्या काका, धीरेंद्र दवे, महेन्द्र व्यास, अजय धुरिया, नवीन संघवी, कैलाश मेहरा, बंटी प्रजापत, बंटी माँगरोलिया, मुकुल बांगर, महेंद्र व्यास,निरपेश चौहान, जयवंत शिंदे, वैभव रेगे, विक्की खोड़े आदि ने कार्यक्रम में पधार कर पूजन, हवन एवं भजन निशा का लाभ उठाने की अपील की है।