आज देवास की कोरोना लिस्ट में 40 नए जोड़े गए, वही 56 लोग कोरोना मुक्त हुए

  • देवास में आज नए 10 कोरोना मरीज, कुल हुए 2028
  • अब एक्टिव मरीज की संख्या 37

कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 13 नवम्बर 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.)
(आज दिनांक को प्रातः 6.00 बजे तक ) (विगत 24 घंटे में )
कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान
कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी
विवरण संख्या
1 – आज लिये गये सैम्‍पल- 274
2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 478
3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 10
4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 468
5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0
6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 59502
7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 59368
8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 2028
9 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 56250
10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 56
11 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 1968
12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 37
13 -आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या- 0
14 -आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या- 219
15 -आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त /रिपोर्ट आना शेष संख्या’- 134
16 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 23
17 -जिले में अब तक का कोविड-19 पाॅजिटीविटी रेट (प्रतिशत मे)- 3.42
18 -जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट (प्रतिशत मे)- 97.04
19 -जिले में अब तक की कोविड-19 मोर्टीलिटी रेट (मृत्युदर) (प्रतिशत मे)- 1.13
◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः-
1 पताः- न्यू आर्दश नगर देवास ,पुरूष ,उम्र 59 वर्ष
2 पताः- न्यू आर्दश नगर देवास ,महिला ,उम्र 79 वर्ष
3 पताः- न्यू आर्दश नगर देवास ,महिला ,उम्र 55 वर्ष
4 पताः- न्यू आर्दश नगर देवास ,महिला ,उम्र 51 वर्ष
5 पताः- बीएनपी गेस्ट हाउस देवास ,पुरूष ,उम्र 35 वर्ष
6 पताः- पुलिस लाईन देवास ,पुरूष ,उम्र 38 वर्ष
7 पताः- सिविल लाईन देवास ,महिला ,उम्र 43 वर्ष
8 पताः-ग्राम नेमावर खातेगांव,देवास ,पुरूष ,उम्र 53 वर्ष
9 पताः- आवास नगर देवास ,महिला ,उम्र 37 वर्ष
10 पताः-पिपल्या कायथा ,देवास ,पुरूष ,उम्र 24 वर्ष
नोट- आज के बुलेटिन मे आज 40 पाॅजिटिव व्यक्तियों को जोडे गयें है, जो देवास जिले के निवासी है लेकिन पाॅजिटिव अन्य जिले मे आयें एवं अन्य जिलो मे उपचार एवं स्वस्थ (कोरोना मुक्त) हुए।

Post Author: Vijendra Upadhyay