- शासकीय विधि महाविद्यालय को मिली एलएलएम की सौगात
देवास। जिले में एक मात्र विधि महाविद्यालय है केपी कॉलेज में संचालित हो रहा है। यहां पर एलएलबी (त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम) पूर्व से संचालित किया जा रहा है। लेकिन एलएलएम के लिए विद्यार्थियों को इंदौर, उज्जैन, भोपाल तक जाना पड़ता था। जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियां होती थी। इसके लिए विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने प्रदेश सरकार से देवास जिले में एलएलएम की पढ़ाई करेने वाले विद्यार्थियों के लिए चर्चा की थी। जिसके चलते प्रदेश मप्र उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा शासकीय विधि महाविद्यालय को एलएलएम पाठ्यक्रम संचालित करने की स्वीकृति दे दी गई है। अब जिले के छात्र/छात्राओं को विधि में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। इस संबंध में बताया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा विश्व बैंक परियोजना के तहत राजपुरा/बिलावली काकड़, मक्सी रोड़, देवास पर लोक निर्माण विभाग की क्रियान्वयन इकाई द्वारा 6.50 करोड़ की लागत से नवीन भवन का निर्माण किया गया है। स्नातकोत्तर (एलएलएम) पाठ्यक्रम आने पर भवन का पूर्ण सदुपयोग हो सकेगा।