सेंट्रल इंडिया एकेडमी के राइफल शूटिंग खिलाडीयो ने कांस्य पदक प्राप्त किया

देवास/ सेंट्रल इंडिया एकेडमी की राइफल शूटिंग खिलाडी आशी दाभाड़े, सृष्टि चौहान एवं वंशिता गजेश्वर ने मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24 वी राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम गेम में कांस्य पदक प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता एमरल्ड हाइट्सए इंदौर की शूटिंग रेंज में दिनांक 7 से 13 सितम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के 600 शूटरों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करते हुए सेंट्रल इंडिया एकेडमी की तीनों शूटरों ने आगामी प्री. नेशनल प्रतियोगिता जो अहमदाबाद में खेली जाने वाली है में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इसके अलावा सेंट्रल इंडिया एकेडमी की तीन अन्य शूटरों जान्हवी चावड़ाए युक्ति झाला और तस्मिया पठान ने भी उक्त प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्री. नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
इस प्रकार विद्यालय के तीन शूटरों को कांस्य पदक एवं छह शूटरों को आगामी प्री.नेशनल प्रतियोगिता में चयनित होने पर संस्थान प्रबंधन द्वारा खिलाडियों एवं प्रशिक्षक जीवन डे को बधाई दी ।

Post Author: Vijendra Upadhyay