देवास। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर श्रीमंत विक्रमसिंह पवार ने भारत माता की आरती कर दिन भर लड्डू वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान वैक्सीन लगाने आए सभी लोगों को लड्ड़ू खिलाकर मोदी जी का जन्मदिन मनाया। कार्यक्रम संयोजक आदित्य दुबे ने बताया कि सर्वप्रथम विक्रमसिंह पवार द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। पश्चात सभी ने भारत माता की आरती गाई। यहां श्री पवार ने उपस्थित लोगों को लड्डू बांटे। यहां आने वाले सभी लोगों एवं क्षेत्र वासियों को दिन भर लड्डूओं का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में आनन्द कोठारी, विजेंद्र सांगते (गोलू), मनोज ठाकुर पटेल काका, दीपू माही, विनोद जायसवाल, भूपेंद्र सिंह राजपूत, सुरेश मालवीय, पंकज गव्हाड़े, प्रतीक भुजाडे, विकास त्रिवेदी, राकेश पवार, गुड्डू मसाले वाले, आशुतोष श्रीवास्तव, पार्थ शर्मा, अविनाश चौहान, कमलेश राठौर, अभिषेक दुबे, पूजा मिश्रा, एकता मालवीय, रवीना आद्या दुबे गांगुली, खुशबू राठौर, रानी डम्पी श्रीवास सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। आभार ऋचा दुबे ने माना।
