नागदा में अनंत चौदस पर निकला पारम्परिक चल समारोह

देवास। नागदा तंबोली चौक स्थित गणेश मंदिर पर मोदी नवयुवक मंडल द्वारा दस दिवसीय गणेश महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार को श्री गणेश की महाआरती के साथ महोत्सव की पूर्णाहुति हुई। धर्मेन्द्र मोदी ने बताया कि अनंत चौदस के अवसर पर तंबोली चौक स्थित श्री गणेश मंदिर नागदा नगर के प्रमुख मार्गो से भव्य चल समारोह प्रतिवर्ष अनुसार निकाला गया। जगह-जगह पर चल समारोह का स्वागत कर प्रसादी का वितरण किया गया। जुलूस में मोदी व्यायामशाला के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। चल समारोह गणेश मंदिर तंबोली चौक से प्रारंभ होकर नागदा के प्रमुख मार्गो से होते हुए पनवाड़ी तालाब पर पहुंचकर श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन के रूप में समापन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। 

Post Author: Vijendra Upadhyay