जिले में अब तक 12 लाख 58 हजार 484 वैक्सीसन के डोज लगाये

जिले में 09 लाख 67 हजार 514 व्‍यक्तियों को पहला तथा 02 लाख 90 हजार 970 व्‍यक्तियों को लगा वैक्‍सीन का दूसरा डोज

—————
जिले के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाये – कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला
  ————-

      देवास 20 सितम्‍बर 2021/ जिले में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में वैक्‍सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले मे अब तक वैक्‍सीन के 12 लाख 58 हजार 484 डोज लगाये गए है। जिले में 09 लाख 67 हजार 514 व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन का पहला तथा 02 लाख 90 हजार 970 व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगाया गया है।

      कलेक्‍टर शुक्‍ला ने कहा की सभी जिलेवासियों के सहयोग से ही देवास जिले में वैक्‍सीनेशन कार्य किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के अंतर्गत 18+ आयु के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क लगाई जा रही है। वैक्सीन के प्रति आमजन में दिखे रूझान से यह कहा जा सकता है कि अब जिले का प्रत्येक नागरिक अफवाहों से परे हट कर वैक्सीन को अपनी निजी जिम्मेदारी मान रहा है।

      कलेक्‍टर शुक्‍ला ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह करते हुए कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाए तथा अपने पास पड़ोस, मोहल्ले के लोगों एवं अन्य चिर-परिचित लोगों को भी वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करें। आप वैक्सीन लगवाकर न केवल स्वयं को कोरोना से सुरक्षित करें, अपितु दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।           

वैक्‍सीनेशन की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।

Post Author: Vijendra Upadhyay