सेन थॉम एकेडमी में नन्हे- मुन्ने बच्चो का स्वागत किया

देवास/ भोपाल रोड स्थित सेंट्रल एकेडमी में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के पुर्नागमन पर स्वागत समारोह संपन्न हुआ। कोरोना काल के विषम परिस्थितियों के पश्चात सूने पड़े विद्यालय में एक बार फिर नन्हे-मुन्ने बच्चों की रौनक लौट आई। विद्यार्थियों के उत्साह एवं प्रसन्न मुद्राओं को देख शिक्षक शिक्षिकाओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ। उनके इस उत्साह को रंग-बिरंगे गुब्बारों, चॉकलेट्स एवं प्ले कार्ड्स के माध्यम से बढ़ाया गया।
इस उपलक्ष पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए बताया कि हम सब स्कूल टीचर, फ्रेंड, असेंबली एरिया और प्लेग्राउंड को बहुत याद किया करते थे। घर ही घर में रहकर और मोबाइल में पढ़कर हम सब थक चुके थे। यहां बड़ी सी कक्षा में अपने टीचर्स और फ्रेंड्स के साथ पढ़ना एवं खेलना हमें बहुत अच्छा लगता है।
जिन अभिभावकों द्वारा सहमति दी गई है उनके बच्चों को थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात कक्षा में प्रवेश दिया गया एवं कोविड-19 को ध्यान अंतर्गत रखते हुए ठीक कक्षाएं संचालित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस कोरोना कॉल के विगत डेढ वर्षों में विद्यार्थियों के अभ्यास का जो नुकसान हुआ है उसे द्रष्टिकृत रखते हुए संस्था ने अतिरिक्त कक्षाएं भी प्रारंभ किए। जिससे विद्यार्थियों के अभ्यास के नुकसान की पूर्ति एवं नींव को मजबूत किया जा सके। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay