जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवम बाल विकास देवास श्रीमती बघेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह अमलतास हॉस्पिटल में कार्यकर्ताओं का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण शिविर आयोजित किया गया। जिसमे पोषण प्रदर्शनी पोषण मटका, रंगोली,पोस्टर प्रदर्शनी आदि का आयोजन किया गया। परियोजना अधिकारी श्रीमती शोभा चौधरी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पोषण माह के महत्व के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में पर्यवेक्षक अमलतास के डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े के साथ कल्पना जोशी ,सीमा चौहान ,संतोष बैरागी ,सीमा सिकरवार ,रचना गौड़ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमलतास कॉलेज के डीन डॉ शरद चंद्र वानखेड़े ने की साथ ही डॉ अंकुर गुप्ता पीडियाट्रिक विभाग तथा डॉ त्रिशिता राजानी स्किन विभाग द्वारा पोषण पर समझाया गया । ग्रामीण परियोजना की 65 कार्यकर्ताएं उपस्थित रही।