देवास/ शहर मे आवारा रूप से विचरण करने वाली गायों को निगम द्वारा पकडकर शंकरगढ पहाडी के समीप स्थित गौशाला मे छोडा जाता है जहॉ संस्था के द्वारा उनका रखरखाव किया जाता है। रखरखाव की व्यवस्था मे घास व भूसा एवं मवेशियो को पीने के पानी की व्यवस्था को लेकर गौशाला का निरीक्षण आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला के दोनो शेड निर्माण तथा बाउंड्रीवाल कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। इस संदर्भ मे गौशाला के मवेशियो का रेकार्ड संधारित किये जाने हेतु गौशाला संचालक बसंत वर्मा को निर्देश दिये। जिसकी मानिटरिंग किये जाने हेतु ड्रा.पवन माहेश्वरी को कहा। इस दौरान आयुक्त के साथ निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, उपयंत्री राजेश कौशल, ठेकेदार मोहसीन आदि उपस्थित रहे।