- 5 पुलिसकर्मियों को किया गया निलम्बित
- मुख्य आरोपी संदीप सांगते सहित 2 आरोपी फरार, 19 जुआरी गिरफ्तार
देवास। नई आबादी क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह द्वारा देवास जिले में अवैध करोबारीयों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान एवं उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) किरण शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली देवास द्वारा जुए सट्टा खेलने वालो के के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें एक लाख दो हजार रूपये नगद मोटर साईकिले मोबाईल सहित कुल 05 लाख का मश्रुका जब्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपीयो के विरुद्ध जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सभी आरोपीयो के विरुद्ध प्रथक से धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम: जितेन्द्र बेस, सज्जन सिंह, सलीम शाह, सुनील, दिलीप प्रजापति, संजू पिता इंदरसिंह, साजीद पिता युनुस, अजीज पिता युसुफ, संजय पिता सुरेश, मुन्ना पिता अब्दुल हफीज, अनिल पिता दिलीप, साहेब पिता मोहन, शाकीब पिता अयुब, अर्जुन पिता कैलाश, फिरोज पिता अब्दुल रसीद, सुरेश पिता राजाराम, गुड्डु पिता शकुर, असरार पिता अशरफ, अफजल पिता अब्दुल वहीम
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमराव सिंह, उनि महेन्दसिंह, उनि पवन यादव, उनि राकेश नरवरिया, उनि अभिषेक सिंह, उनि राहुल पाटीदार, उनि सुरेश मिश्रा, सउनि ईश्वर मण्डलोई, सउनि परवेज खान, सउनि राकेश तिवारी, सउनि अनिल पाण्डे, प्र. आर 646 हेमेन्द्र सिंह, प्रआर 821 जितेन्द्र, पवन पटेल, मनीष देयलिया, नवीन, पिन्टू प्रआर 294 बलसिंह प्रआर मनोज पटेल, रवि गरोडा, मातादीन का सराहनीय योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जूआ पकड़ने वाली टीम को केश रिवार्ड और उक्त क्षेत्र की ड्यूटी वाले 5 पुलिसकर्मियों एसआई राकेश बोरासी , एएसआई ज़ाकिर हुसेन , परस राम चन्देल , प्रधान आरक्षक कुमेर सिंह , आरक्षक रोबिन सिंह को निलम्बित किया।