स्पोर्ट पार्क मे साप्टटेनिस व लांग टेनिस खिलाडियो का टेलेन्ट सर्च आयोजित किया गया

देवास/ श्रीमंत तुकोजीराव पवार इन्डस्ट्रीयल स्पोर्टस पार्क मे नगर निगम द्वारा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से 1 जनवरी से 5 मार्च तक विभिन्न खेलो का टेलेन्ट सर्च आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत साप्टटेनिस व लांग टेनिस से संबंधित खिलाडियो का स्पोर्ट टेलेन्ट सर्च किया गया। जिसमे लगभग 40 से 45 बालक, बालिका खिलाडियो द्वारा भाग लिया गया। आयोजित किये जा रहे टेलेन्ट सर्च मे खिलाडियो को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अवसर दिया जा रहा है। जिससे उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।

इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी हेमन्त सुविर, नगर निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, कोच धर्मेन्द्रसिह ठाकुर, जया बघेल, रेणुसिह, गौरव कदम, युनुस खान, अनुपम टोप्पो, मनोजसिह खिलाडियो के उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित रहे। स्पोर्ट पार्क मे 4 फरवरी शुक्रवार को एथलेटिक्स के साथ रम्बी व फुटबाल का टेलेन्ट सर्च आयोजित किया जावेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay