देवास। लोकसभा में तृणमूल सांसद द्वारा जैन समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर संपूर्ण जैन समाज के साथ प्रदेश युवक महासंघ ने सांसद के प्रति विरोध प्रकट किया। अभा श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ देवास के पदाधिकारी दीपक जैन , भरत चौधरी , मनीष जैन कायथा वाला , गौरव जैन भोमियाजी एवं अंकित जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शांतिप्रिय समाज होकर सभी धर्मो का सम्मान करने वाले समाज के रूप में जाना जाता है। जैन समाज के प्रति लोकसभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जैन समाज के भोजन संस्कार अपनी एक अलग ही पहचान के रूप में सर्वत्र जाने जाते हैं ।
तृणमूल सांसद द्वारा सदन के पटल पर गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य देने से पहले उन्हें भारतीय संस्कृति, खासतौर पर जैन समाज के भोजन संस्कारों पर कुुछ अध्ययन कर लेना चाहिये। उक्त सांसद द्वारा जैन समाज पर की गई टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं, विचारों एवं मूल्यों को खंडित करने एवं कुठाराघात पहुंचाने वाला कृत्य है। युवक महासंघ सांसद महुआ मोइत्रा को चेतावनी देता है कि उन्होंने जो लोकसभा में जैन समाज के उपर टिप्पणी की है उसे वापस लेते हुए जैन समाज से माफी मांगे। अगर माफी नहीं मांगी तो समाज को आंदोलन पर मजबूर होना पड़ेगा। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि संपूर्ण जैन समाज ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि 7 दिवस में उक्त टिप्पणी के अंशों को लोकसभा रिकार्ड से हटाया जाए।