कलेक्टर शुक्ला ने बाहर आकर सुनी बुजुर्ग की समस्याएं

देवास 08 फरवरी 2022/ मंगलवार कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान बुजुर्ग सेवाराम निवासी ग्राम चौबापीपल्या आएं। बुजुर्ग चलने-फिरने में असमर्थता के कारण कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला एवं एडीएम महेंद्र सिंह कवचे जनसुनवाई छोड़ बुजुर्ग के पास आएं और उनकी समस्या सुनी। कलेक्टर शुक्ला ने बुजुर्ग सेवाराम जी को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कलेक्टर शुक्ला ने इस संबंध में सामाजिक न्याय विभाग को अधिकारियों को निर्देश दिए बुजुर्ग को वृद्धाश्रम में भिजवाया जाएं।

Post Author: Vijendra Upadhyay