कभी हुआ करता था अतिक्रमण आज वहां बन गया सुंदर गार्डन

———–

देवास जिले के कन्नौद में स्कूल की बाउंड्री वाल सभी का मोह रही है मन

———–

वेस्ट मटेरियल का उपयोग कर गार्डन को बनाया, गार्डन की सुंदरता सभी का मनमोह रही

————-

विधायक आशीष शर्मा द्वारा गार्डन का किया गया लोकार्पण

————-

नगरवासियों द्वारा एसडीएम श्रीमती प्रिया वर्मा द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की

—————

     देवास, 09 फरवरी 2022/ देवास जिले के कन्नौद विकासखंड के स्कूल के पास कभी अतिक्रमण हुआ करता था, वहां से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया तथा वहां आज स्थान पर वेस्ट मटेरियल का उपयोग करके एक सुंदर गार्डन को बनाया गया। इस गार्डन की सुंदरता देखते ही बन रही है जो भी वहां से गुजरता है तो एक बार जरूर उस गार्डन को निहारता है। नगरवासियों द्वारा इस उल्लेखनीय कार्य की सराहना भी की जा रही है। गार्डन तैयार हो जाने पर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा एवं कन्नौद एसडीएम श्रीमती प्रिया वर्मा द्वारा गार्डन का लोकार्पण किया गया था। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, नगरवासी एवं छात्राएं सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

  कन्नौद एसडीएम श्रीमती प्रिया वर्मा ने बताया कि विगत माह में उन्होंने स्कूल का ‍निरीक्षण किया था। इस दौरान लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया था, जिससे स्कूल की छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने आने-जाने की समस्याओं से अवगत कराया था। इस पर स्कूल के आसपास का अतिक्रमण हटाया गया। इसके पश्चात उस स्थान को पूरी तरह से साफ-स्वच्छ कर वहां पर गार्डन बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। इस गार्डन में अधिकतर वस्तुएं उन वस्तुओं का उपयोग किया गया है, जो पूरी तरह से वेस्ट थी। उन वस्तुओं को अच्छे से सजाया गया तथा इसे यहां पर स्थापित किया गया। इस गार्डन की दीवारों को स्वच्छ प्रेरक संदेश एवं आकर्षक चित्रकारी बनाई गई है जो सभी को अपनी और आकर्षित कर रही है।

     स्कूल के पास बनाए गए गार्डन की हो रही है सराहना नगरवासियों का कहना है कि यहां से अतिक्रमण हटाने के बाद एसडीएम कन्नौद व नगर परिषद द्वारा इस स्थान का सही एवं उचित उपयोग किया गया है। इस गार्डन के बनने से स्कूल के आसपास की सुदंरता और बढ़ गई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay