इम्पेक्ट गुरु फाउंडेशन एवं वीना एनर्जी देगी मुफ्त इलाज एवं दवाई

देवास। 10 फऱवरी को इम्पेक्ट गुरु फाउंडेशन एवं वीना एनर्जी के सहयोग से देवास हेल्थकेर एट डोर स्पॉट नाम के प्रोग्राम की शुरुआत की गई।  इस प्रोग्राम में हिमांशु शुकला मेनेजर ऑपरेशन एन्ड मेंटेनेंस वीना एनर्जी, दिग्विजेन्द्र ठाकुर मेनेजर ऑपरेशन एन्ड मेंटेनेंस एसजीआरई, रविशंकर नेशनल प्रोग्राम लीड आईजीएफ, किशोरीलाल नान्देल हायर सेकेंडरी स्कूल, जसमत सरपंच नान्देल, भरत श्रीमाली प्रॉजेक्ट कोऑर्डिनेटर और देवास हेड टीम उपस्थित रही। प्रोग्राम का उद्देश्य देवास जिले के आसपास के 24 गांवो मे वीना एनर्जी के सामाजिक उत्तरदायित्व के उपलक्ष्य में गांव के लोगों को मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध करवाना हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay