– आरोपियों के खिलाफ 2016 में भी दर्ज हुआ था गौहत्या का प्रकरण
टोंकखुर्द। देवली में हुई गोकशी के तीन आरोपी को टोंकखुर्द पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्रात की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवली गोकशी मामले में वसीम पिता अनवर उर्फ अन्ना, जहीर पिता शहीद,जमील पिता रहीश निवासी टोंकखुर्द को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध अपराध धारा 429,34 आई पी सी व धारा 4,5,9 गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर इन्हे न्यायालय ने पेश किया गया। न्यायालय ने तीनो आरोपियों को जैल भेज दिया है। अब इन पर रासुका लगाई जा सकती है।
गौरतलब है कि इन तीन आरोपी के विरुद्ध 2016 में टोंकखुर्द में गोकशी का प्रकरण दर्ज किया था और वह मामला पूरे देश में सुर्खियों में रहा था।
टोंकखुर्द के वकीलों ने गोकशी के आरोपियों की पैरवी से किया इंकार।
गोकशी कांड के आरोपियों की पैरवी करने से टोंकखुर्द बार के वकीलों ने इंकार कर दिया है। वर्ष 2016 में टोंकखुर्द में हुई गोकशी कांड में भी टोंकखुर्द के वकीलों ने गोकशी के आरोपियों की पैरवी करने से इंकार कर दिया था तब उन्होंने देवास से उनके मामले की पैरवी के लिए वकील नियुक्त किया था।

