मानव श्रृंखला बनाकर होगा हनुमान चालीसा का पाठ

देवास। पूरे देश मे हनुमान चालीसा को लेकर अलग ही माहौल बना हुआ है। एक ओर बाज़ार का सर्वे कह रहा है कि धार्मिक बुक भंडार की दुकानों पर हनुमान चालीसा बुक की बिक्री बढ़ गई है। वही दुसरी ओर गली मोहलो चौराहों पर हनुमान चालीसा के पाठ करने वालो की संख्या भी बढ़ गई है।

देवास में टीम आजाद सावरकर द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन भी किया जाएगा। संस्था सदस्य ने बताया कि 14 मई को शाम 6 बजे सयाजी द्वार से बैठकर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। कतारबद्ध बैठने के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। संस्था ने समस्त राम भक्तों से उक्त आयोजन मे उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay