गौहत्या मामले में फरार इनामी आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

देवास। जिले के टोंकखुर्द तहसील के गौहत्या के मामले में तीन आरोपियों वसीम पिता अनवर मेवाती, जहीर पिता सहीद कुरैशी एवं जमील पिता रईस तीनों निवासी टोंकखुर्द के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था। वहीं न्यायालय में पेश किया था। जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। एक आरोपी अफसर पिता अली हुसैन मुसलमान नायता पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम नायता पोलाय फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। आरोपी अफसर पिता अली हुसैन की सूचना देने को लेकर एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह 10 हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
दरअसल देवली गांव में डेम के पास एक खेत में 8 मई को कई गायों के अवशेष मिले थे। इस मामले में आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई होना तय हो गया है। इसको लेकर एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने आरोपी जमील, जहीर और वसीम पर रासुका की कार्रवाई को लेकर प्रस्तावित कर एक प्रतिवेदन कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के समक्ष भेजा है। आगे की कार्रवाई वही से होगी।
वही आज सुबह ही देवास पुलिस प्रशासन ने थाना टोंक के गोकशी के मामले में फरार इनामी आरोपी अफसर अली के पोलाय स्थित मकान को प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया। देवास एसपी ने भविष्य में भी गोकशी जैसे मामलों में कड़ी कार्यवाही के संकेत दिये है।

Post Author: Vijendra Upadhyay