देवास की कला प्रतिभाओं ने मचाई पूरे देश मे धूम एवं अब जाएंगे विदेश

देवास। अखिल लोक कला कल्चरल आर्गेनाईजेशन, पुणे के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता मे देवास की होनहार बिटिया वेदिका लाठी 6 वर्ष ने अभूतपूर्व तबला वादन में राष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही हिमांशी परवाल 12 वर्ष ने सिंथेसाइजर पर वादन करके राष्ट्र में प्रथम स्थान अर्जित किया, देवेंद्र बैरागी 13 वर्ष ने हार्मोनियम पर प्रस्तुति देकर राष्ट्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनिष्का प्रजापति 14 वर्ष ने वोकल गायन प्रतिस्पर्धा में राष्ट्र में तृतीय स्थान एवं हिमांशु खांडेकर ने तबला वादन सीनियर ग्रुप में राष्ट्र में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अखिल लोक कला संस्था द्वारा पांचों प्रतिभाओं का सम्मान किया गया एवं सभी को विदेश में आयोजित होने वाली अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है वाद्य यंत्र, एवं वोकल गायन की शिक्षा,संस्था श्री साईं संगीत कला देवास के गुरु जी शिरीष चांदोलीकर ने दी। मंचासीन अतिथियों ने सभी को आशीर्वाद दिया एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी बच्चो को उनके परिवारजन, इष्ट मित्रो ने बधाई दी एवं शिरीष चंदोलिकर का आभार माना। जिन्होंने सभी बच्चो को अच्छी वाद्य यंत्र एवं कला की शिक्षा दी एवं इन्ही के मार्गदर्शन में बच्चो ने देवास का नाम पूरे देश और विदेश में रोशन किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay