देवास। वी के हॉर्स राइडिंग के डायरेक्टर शुभमसिंह राजपूत द्वारा 15 मई को प्रात: 9 बजे सेंट्रल मालवा एकेडमी, भोपाल रोड़,देवास पर विद्यालय मैदान पर घुड़सवारी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें वहां के विद्यार्थियों को बताया गया कि हॉर्स राइडिंग एवं हॉर्स जम्पिंग का शानदार प्रदर्शन किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को हॉर्स राइडिंग की बारीकियों से भी अवगत कराया गया।
सेंट्रल मालवा एकेडमी के डायरेक्टर अनवर खान ने बताया कि लगभग अगले सप्ताह से यहां पर हॉर्स राइडिंग का नियमित प्रशिक्षण भी दिया जावेगा। जिस किसी को भी प्रशिक्षण प्राप्त करना है वह शुभमसिंह राजपूत से सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर सेंट्रल मालवा एकेडमी के अनवर खान, प्राचार्य पी एस स्वामी, हेमेन्द्र निगम, भारत सिंह राजपूत, सन्तोष सिंह गौड़ एवं निसार खान विशेष रूप से उपस्थित थे।

