पेट्रोल पंप पर फर्जी लूट करने वाले नकाबपोश पांच आरोपी गिरफ्तार

-प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह ने दी जानकारी

देवास/ देवास जिले के पीपलरावां थाना क्षेत्र में इलासखेड़ी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के फर्जी लूट का आज पर्दाफाश देवास पुलिस ने किया। प्रेसवार्ता कर पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह बताया की आरोपियों ने पंप पर तोडफ़ोड़ करके करीब 4 लाख रुपए चुराये। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में पेट्रोल पंप का मैनेजर व कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं। इनको रुपयों की जरूरत थी इसलिए फर्जी लूट को इन्होने अंजाम दिया। कुछ आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले है, अन्य वारदातों के बारे में भीइनसे पूछताछ की जा रही है।
इलासखेड़ी रोड स्थित मां बिजासनी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर 16 मई की देररात तोडफ़ोड़ करके 4 लाख रुपए चुराने की वारदात हुई थी जिसमें पंप मालिक महेंद्रसिंह गोहिल की शिकायत पर पीपलरावां पुलिस ने धारा 457, 380, 427 के तहत जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज हाथ लगे, इसके अलावा मोबाइल लोकेशन से भी मदद मिली। पंप मैनेजर धीरज सिंह राजपूत निवासी कलवा थाना लालघाटी शाजापुर हालमुकाम चौबाराधीरा व कर्मचारियों के शामिल होने की शंका के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो वारदात का खुलासा हो गया।
वारदात में शामिल विष्णु हाड़ा, गोविंद हाड़ा, बलवंत हाड़ा, जितेंद्र राजपूत सभी निवासी इलासखेड़ी को भी दबोचा गया। इनमें से कुछ पेट्रोल पंप के कर्मचारी हैं। आरोपियों से कुल 3.95 लाख रुपए बरामद किए गए। इनको रुपयों की जरूरत थी इसलिए वारदात की। पंप का कुछ दिनों से कैश बैंक में जमा नहीं करवाया जा रहा था ताकि राशि अधिक एकत्रित हो जाए। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के अनुसार आरोपी विष्णु व गोविंद का आपराधिक रिकॉर्ड है जो पीपलरावां थाना क्षेत्र में हुए थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay