– 14 वी जूनियर राष्ट्रीय डॉज बॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम सम्पन्न
देवास। मध्यप्रदेश डॉजबॉल ऐसोसिएशन के सचिव प्रवीण सांगते ने बताया कि 19 से 23 मई 2022 तक शा उमावि चिमणाबाई देवास में होने वाली 14 वी जूनियर राष्ट्रीय डॉज बॉल प्रतियोगिता (19 वर्ष से कम बालक/बालिका) का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपाल सिंह चावडा अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण, अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह राजपूत अध्यक्ष जिला पंचायत देवास, राजीव खण्डेलवाल जिलाध्यक्ष भाजपा देवास, जयसिंह ठाकुर अध्यक्ष म.प्र. डॉजबॉल संघ एवं पूर्व महापौर, पी.एस. बरार महासचिव डॉजबॉल संघ फेडरेशन ऑफ इंडिया राधेश्याम सोलंकी खेल गुरू,योगेश रघुवंशी,प्रांताध्यक्ष विद्यार्थी परिषद, कैलाश चन्दावत, डॉ सुरेन्द्र भयाना, मैनेजर प्योर श्योर कंपनी,देवास के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत राजेश यादव, श्रीकांत उपाध्याय, सुदेश सांगते, कपिल व्यास, मनोज मल्हार, विक्रम सिंह धाकड़ आदि ने किया। मुख्यअतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि देवास में ऊर्जावान खिलाडिय़ों की कमी नहीं है आज देवास का नाम भारत मे प्रमुखता से लिया जाता है। कार्यक्रम अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी में यदि अनुशासन एवं जितने जज्बा हो तो वह निश्चित ही सफल होता है। आयोजन समिति अध्यक्ष राजेश यादव ने स्वागत भाषण दिया। खिलाडियो को खेल की शपथ राष्ट्रीय डॉजबॉल खिलाडी राशि सांगते द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए गए।द सोल डान्स एकेडमी द्वारा पंजाबी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हेमेन्द्र निगम (काकू) ने किया एवं आभार विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने माना।


