हनीट्रेप की मुख्य सूत्रधार जोया हुई गिरफ्तार

– राज खुलने की संभावना, न्यायालय में किया जाएगा पेश

देवास। देवास के बहुचर्चित हनीट्रेप की मुख्य सूत्रधार जोया उर्फ मोनिसा डेविड को आखिरकार पुलिस ने 15 दिन बाद भीलवाड़ा राजस्थान से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। देर शाम को जोया को लेकर पुलिस देवास पहुंच गई और कोतवाली में उससे पूछताछ शुरु हो गई है। यह माना जा रहा है कि जोया की गिरफ्तारी के बाद अब कई बड़े राज खुल सकते है और ब्लैकमेलिंग के दूसरे मामले भी उजागर हो सकते है। हालांकि अभी भी हनीट्रेप कांड में आरोपी बनाए गए दो चिकित्सक संतोष दभाड़े व महेंद्र गालोदिया की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गौरतलब है कि शहर के सिविल लाइन स्थित प्राइम हास्पिटल के संचालक डॉ. पवन चिल्लोरिया को हनीट्रेप में फंसाने व 9 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने जोया उर्फ मोनिसा डेविड, डॉ. संतोष दभाड़े, डॉ. महेंद्र गालोदिया के खिलाफ धारा 384, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था, किंतु अभी तक उनकी गिरफ्तारी नही हुई थी।
इस मामले में डॉ. चिल्लोरिया ने अपनी शिकायत के दौरान तीन वकीलों का भी जिक्र किया था, उनसे भी शहर कोतवाली पुलिस ने बयान लिये है। इसी बीच गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर देवास पुलिस ने भीलवाड़ा राजस्थान जाकर छापामार कार्यवाही की गई और जोया को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस देर शाम को जोया को लेकर देवास पहुंची और सीधे कोतवाली ले गई, जहां पर टीआई महेंद्रसिंह परमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जोया से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जोया व उसके साथियों ने अब तक किन-किन लोगों को हनीट्रेप में फंसाकर ब्लैकमेल किया है। साथ ही इस मामले में ओर भी कितने लोग शामिल है। टीआई महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि जोया की गिरफ्तारी हो चुकी है और उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं अन्य दो डॉक्टरों को भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay