देवास 06 सितम्बर 2022/ राजस्व विभाग द्वारा न्यायालय तहसीलदार देवास नगर के आदेश के पालन में देवास के नागदा में स्थित हॉई लाईन ग्लास वर्क्स प्रायवेट लिमिटेड देवास को कुर्क करने की कार्यवाही की गई। कुर्की की कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार श्रीमती पूनम तोमर सहित राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित था।
नायब तहसीलदार श्रीमती तोमर ने बताया कि हॉई लाईन ग्लास वर्क्स प्रायवेट लिमिटेड देवास के डायरेक्टर श्री सुधीर गुप्ता व हरिमोहन शिवहरे द्वारा वर्ष 2010-11 से डायवर्जन की शुल्क जमा नहीं कराया जा रहा था, ना ही तहसील न्यायालय में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किया जा रहा था। इन्हें 30 लाख 41 हजार 50 रूपये राशि की वसूली के लिए तहसीलदार देवास शहर द्वारा वसूली का प्रकरण संस्थित कर विधिवत नोटिस जारी किये गये। नोटिस देने के बाद भी इनके द्वारा राशि नहीं जमा करवाई गई, जिस पर आज कुर्की की कार्यवाही की गई। आगामी एक माह में हॉई लाईन ग्लास वर्क्स प्रायवेट लिमिटेड देवास को निलाम कर राजस्व वसूली प्राप्त करने की कार्यवाही की जायेगी। यह सम्पत्ति अब राजस्व विभाग के अधीन है, इसमें किसी प्रकार का अनाधिकृत प्रवेश एवं खरीदी बिक्री वर्जित है। आदेश का उल्लघन किये जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।