सेन थॉम एकेडमी में उत्साह पूर्वक मनाया ओणम महोत्सव

भोपाल रोड स्थित सेन थॉम एकेडमी में केरल राज्य का महापर्व ओणम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में फूलों की रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित कर विद्यार्थियों ने सबकी खुशहाली और प्रगति की प्रार्थना की। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने केरल की संस्कृति के पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। राजा महाबलि के रूप में आरोन साजन मैथ्यू ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के अध्यक्ष सुनील थॉमस एवं डायरेक्टर श्रीमती हैंसी थॉमस ने विद्यालय परिवार को ओणम पर्व की शुभकामनाएंँ देते हुए अपने संदेश में कहा कि ओणम राजा महा बलि की आराधना का दिन है। यह‌ पर्व समाज में प्रेम तथा भाईचारे का संदेश देकर देश की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा परमार एवं इंसिया बोहरा द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay