हनीट्रेप कांड : जोया से चर्चा का ऑडियो हुआ वायरल असलम व इम्तियाज की भूमिका भी संदिग्ध

हनीट्रेप कांड : जोया से चर्चा का ऑडियो हुआ वायरल
असलम व इम्तियाज की भूमिका भी संदिग्ध
देवास। पिछले दो सप्ताह से देवास में हनीट्रेप कांड छाया हुआ है और हर दिन इस कांड से परत दर परत मामले सामने आते जा रहे है। पहले पुलिस ने इस मामले में जोया उर्फ मोनिसा डेविड, डॉ. संतोष दभाड़े व डॉ. महेंद्र गालोदिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जोया को गिरफ्तार कर लिया था। 4 दिन की पुलिस रिमांड के बाद जोया को न्यायालय ने जेल भेज दिया है। वहीं इस प्रकरण में वकील अनुराग का नाम भी जोड़ दिया गया है और शर्मा के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस तरह हनीट्रेप कांड में अब तक 4 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो चुके है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो अन्य लोगों की भूमिका भी सामने आ रही है। ऑडियो में बात की शुरुआत एक होटल से होती है, जिस होटल के रूम में जोया ठहरी है और नीचे इम्तियाज नामक व्यक्ति आता है, जो जोया से मिलने के बाद बोलता है कि अनुराग तो 50-60 लाख रुपये की बात कर रहा है। तुम असलम से बात करो। इसके बाद जोया ने असलम से बात की, जिसमें असलम द्वारा 25 लाख रुपये लेकर मामला आज ही खत्म करने की बात कही जाती है। पूरे ऑडियो में बार-बार पैसे के लेनदेन व असलम व इम्तियाज के नाम का जिक्र होता है। अब यह ऑडियो भी पुलिस की जांच के दायरे में आ गया है। देखना है कि हनीट्रेप मामले में ओर कितने लोगों के नाम सामने आते है। उल्लेखनीय है कि जोया की गिरफ्तारी के अलावा अभी दो डॉक्टरों व एक वकील की गिरफ्तारी नहीं हुई है। डॉक्टरों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है, इसको लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है।
——————————

Post Author: Vijendra Upadhyay