देवास नगर के गौरव दिवस का केंद्र बिंदु बनेगा माता टेकरी का विकास कार्य

देवास/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला अध्यक्ष माँ चामुंडा शासकीय देव स्थान प्रबंध समिति के निर्देशन में इस नवरात्रि पर माता टेकरी में भव्य, अलौकिक और नया स्वरूप लेगी। देवास नगर के गौरव दिवस का केंद्र बिंदु माता टेकरी का विकास कार्य बनेगा। माँ चामुंडा मंदिर , टेकरी के नए विकास कार्य एवं नए निर्माण कार्य बनेंगे जो की आकर्षण का केंद्र रहेगा।
निर्माण कार्यो में लगभग ४ करोड़ की लागत से नवीन बड़ी माता प्रासादलय प्लाज़ा, भव्य प्रवचन हॉल शंख द्वार, नवीन शंख द्वार , पाथवे सौंदर्यीकरण , हनुमान मंदिर रोड वाइड्निंग, रोप वे के सामने लाल पत्थर से बन रहे भव्य प्लाज़ा को इस नवरात्रि के पहले पूर्ण कर दर्शनर्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। जिसमे पिलग्रिम्स, फ़सिलिटेशन सेंटर , अंडर्ग्राउंड लाइटिंग ,दो भव्य द्वार , हाई मास्क दूधिया प्रकाश , वार्म लाइट इत्यादि होगा।
साथ ही वर्षों से चले आ रहे हनुमान मंदिर के सामने बॉटल नेक को रिटेनिंग वॉल बनाकर चौड़ीकरण का कार्य भी समाप्त को चुका है, नया रैम्प भी जल्दी बनाया जायेगा। माता टेकरी पर लगभग 800 लोगों की क्षमता वाला प्रवचन हलाल दिसंबर तक लेगा स्वरूप जो की देवास का सबसे बड़ा और सुविधा युक्त होगा। हॉल में सभी प्रकार के धार्मिक , सामाजिक कार्यक्रम, प्रवचन कथा इत्यादि होंगे।
वही मंदिर की नयी शासकीय वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप्लिकेशन को तैयार किया जायेगा। जिसमे ऑनलाइन दर्शन बुकिंग , प्रसाद , दान , माता जी का चोला विशेष पूजन , ऑनलाइन दर्शन इत्यादि की सुविधा होगी। पुरे परिसर में लगभग 60 उच्च गुणवत्ता कैमरा को अपग्रेड किये जा रहे है। जो मंदिर की मॉनिटरिंग में सहायक होंगे। जल्दी ही मंदिर में आने वाले प्रसाद को व्यवस्थित रूप से दर्शनर्थियों को वितरित करने की व्यवस्था की जाएगी। मंदिर समिति
द्वारा लेज़र लाइट एवं अन्य एलईडी लाइट्स से टेकरी की सुसज्जा की जाएगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay