पूछता है देवास – उज्जैन की तर्ज पर क्या देवास जिला प्रशासन उठाएगा ठोस कदम?

– सोशल मीडिया पर उठी मांग, नवरात्रि में टेकरी के आसपास मांस दुकानों को बंद किया जाए
देवास। गत दिवस उज्जैन प्रशासन द्वारा धार्मिक भावनाओं को सम्मान करते हुए कड़ा निर्णय लिया था और इस निर्णय पर अमल करते हुए महाकाल मंदिर परिसर के आसपास 500 मीटर परिधि में आने वाली मांस, मटन की दुकानों को सील कर दिया गया। जबकि देवास में चामुण्डा टेकरी के आसपास मांस-मटन की कई दुकानें संचालित हो रही है। इन दुकानों को बंद कराने को लेकर शहर में जमकर मांग उठने लगी है और कुछ जनप्रतिनिधि भी इस मांग का समर्थन कर रहे है। अब देखना यह है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए क्या देवास का जिला प्रशासन टेकरी के आसपास संचालित हो रही मांस-मटन की दुकानों को बंद कराने के लिए कड़े कदम उठाता है या नहीं?। गौरतलब है कि चामुण्डा टेकरी पर जाने वाले एक मार्ग पर बड़ी मात्रा में मांस का व्यापार होता है। यहां पर सुबह से लेकर देर रात तक बकरे व पाड़े काटे जाते है और मांस का व्यापार होता है। इसी तरह टेकरी के आसपास ऐसी कई दुकानें है, जहां पर खुलेआम मांस-मटन बिक रहा है और इन्हीं दुकानों के सामने से ही श्रद्धालुओं को टेकरी पर जाना पड़ता है। इस तरह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है, किंतु जिला प्रशासन ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए है। जबकि हर बार खासकर नवरात्रि के दौरान इन दुकानों को बंद कराने की मांग उठती आई है। इस बार फिर मांग उठी है कि टेकरी के आसपास वाली दुकानों को हमेशा के लिए बंद करा दिया जाएगा, क्योंकि शहर में एक चिन्हित मटन मार्केट है, जो वर्षों से संचालित हो रहा है। कुछ वर्ष पहले तक शहर के अन्य क्षेत्र में मांस-मटन की दुकान संचालित नहीं होती थी, किंतु पिछले 4-5 वर्षों में स्थिति बदल गई और शहर के गली-मोहल्लों में मांस-मटन की दुकानें लगने लगी है, जो कि अवैधानिक है।

पार्षदों व सभापति ने भी किया इस मांग का समर्थन-
मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर मीडियाकर्मियों व अन्य जागरुक लोगों ने मांग उठाई कि उज्जैन की तर्ज पर देवास में चामुण्डा टेकरी के आसपास लगने वाली मांस-मटन की दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। इस मांग का सोशल मीडिया पर ही नगर निगम के सभापति रवि जैन, पार्षद मनीष सेन, राजेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व समाजजनों ने जबरदस्त समर्थन किया। इतना ही नहीं रवि जैन ने जो निगम आयुक्त को पत्र भी लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वहीं भाजपा पार्षद दल ने दोपहर में नगर निगम आयुक्त से मिलकर टेकरी के आसपास मांस दुकानों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की मांग रखी। वहीं टेकरी पर पान, गुटखा व धूम्रपान प्रतिबंधित करने की भी मांग की। जिस पर निगम आयुक्त विशाल सिंह ने आश्वासन दिया है। हालांकि देर शाम तक ऐसे कोई आदेश जारी नहीं हुए थे

Post Author: Vijendra Upadhyay