नवागत कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने माताजी टेकरी पहुंचकर की मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना

———–
देवास, 09 नवम्‍बर 2022/ नवागत कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने माताजी की टेकरी पहुंचकर मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना की तथा मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा से जिले की सुख-समृद्धि की कामना की। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने टेकरी पर किये गये विकासकार्यो का निरीक्षण किया। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता माताजी टेकरी पर संचालित अन्‍नक्षेत्र में भोजन भी किया। इस दौरान एसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay