इंदौर की तरह देवास भी बन सकता है स्वच्छता में नंबर वन

– विजया ज्योति अकादमी के बाल दिवस कार्यक्रम में आए इंदौर सांसद ने कहा
देवास। हमने जब इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के प्रयास शुरु किये थे, तब शुरुआती दौर में बच्चों का उपयोग किया था। बच्चों को ही हमने हमारा ब्रांड एम्बेसेडर बनाया था और उसी की बदौलत है कि आज हम देश में नंबर वन है। इंदौर की तरह देवास भी स्वच्छता में नंबर वन आ सकता है। बच्चे अपने घर के आसपास साफ-सफाई की चिंता करें और अन्य लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें। उक्त विचार इंदौर सांसद शंकर ललवानी ने विजय ज्योति अकादमी में बाल दिवस कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में देवास विधायक गायत्रीराजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, केपी कालेज के प्रोफेसर आर.के. मराठा उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात नन्हीं बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
अतिथियों का स्वागत स्कूल संचालक दिलीप सिर्वाल, गीतांजली सिर्वाल, अनिलराजसिंह सिकरवार ने किया। भारत विकास परिषद द्वारा बाल दिवस के कार्यक्रम को गुरु वंदन, शिष्य अभिनंदन का रूप दिया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष. विक्रम अपटे व सचिव सुरेश कुमार दशानिया द्वारा गुरुओं व शिष्यों का भी सम्मान किया गया। स्वागत भाषण दिलीप सिर्वाल ने दिया। कार्यक्रम को विधायक गायत्रीराजे पवार ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जबकि महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल ने कहा कि बच्चे भारत का भविष्य है। आने वाला समय उन्हीं का है। कार्यक्रम में स्कूल के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिन्हें देखकर अतिथि, अभिभावक व अन्य मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर चामुण्डा टेकरी के पुजारी व भक्तगणों के साथ-साथ ब्राह्मïण समाज अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, हेमंत वर्मा, महेंद्रसिंह गेहलोत,दिलीप माटा, कमल आहूजा,राधाबाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती राज श्री काले,विनोद रेगमी, सोनल गुप्ता, मीना राव, राजेश जोशी अजय भावसार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay