भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में जनजाति गौरव दो दिवस का कार्यक्रम आयोजित

देवास। भगवान बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में जनजाति गौरव दो दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उदय नगर में झंडा चौक पर जिसने उदय नगर के आसपास के 60 गांव से हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मंच पर विशेष रूप से बाद में बागली विधानसभा विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे, मुख्य वक्ता खुशी लाल राठौड़, अनिल रावत, इंदौर से शनि मंदिर के मठाधीश महाराज राम सिंह दादा, जाम सिंह दादा, सुमारिया भाई बारेला, गजराज डावर आदि कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित रहे। भगवान बिरसा मुंडा ने निश्चित ही समाज धर्मांतरण के देख अद्भुत कार्य किया है जो आज हमारा समाज बचा हुआ है। समाज को जोड़ना वह समाज का संरक्षण करने वाले अपने जीवन में पूरे देश भर में मंगलवार को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। वह उनको जीवन के कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज में एक मिसाल बना हुआ है। वनवासी समाज पूर्व से हिंदू है, हिंदू परंपरा के अनुसार इसकी रीति रिवाज परंपरा है। ऐसी अनेक बातें वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत मंगल पांडे, महेश परिहार, राम सिंह रावत, राजू भार्गव, गोरेलाल रावत, माल सिंह ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से तारा सिंह डोडवे एवं कमल वास्केल उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay