सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के 7 छात्र-छात्राओं ने उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व करने के लिये स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (एसजीएफआई) में चयन हुआ था। उज्जैन संभाग की टीम द्वारा अंर्तसंभागीय खो-खो प्रतियोगिता में खेलते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय हैं कि उज्जैन संभाग की अण्डर 19 बालक एवं बालिका आयु वर्ग की टीम में 7 खिलाड़ी सिद्दक सिंह जूनेजा, मृदुल शुक्ला, पुनीत सिंह बोपाराई, अरिजित संचोरिया एवं कु. भूमि दुबे, कु. महिमा सिंह गौड़, कु. नैना कुमारी सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के ही थे।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटा सिंह ने सभी खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक गजेन्द्र ठाकुर को शुभकामनाए प्रेषित कर बधाई दी।