
महाराष्ट्र समाज गणपति उत्सव के छठे दिन कराओके सिंगिंग कार्यक्रम हुआ सफलता पूर्वक संपन्न
देवास। समाज द्वारा धूम धाम से मनाए जा रहे गणपति उत्सव के छठवें दिवस 14 सितंबर को समाज के सदस्यों को लेकर शानदार कराओके सिंगिंग कार्यक्रम समाज के सभागृह में आयोजित किया गया। समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सिंगिंग कार्यक्रम सभी का पसंदीदा रहता है जिसमें समाज के सभी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गीत संगीत का आनंद प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक एवम समाज कार्याध्यक्ष उदय टाकलकर ने गणेश स्तुति तू सुख कर्ता तू दुख हरता से करते हुए अतिथियों को मंच पर आमंत्रित किया अतिथि के रुप में गोल्डन मैन एवम सामाजिक हस्थी राध्येश्याम सोनी, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलिकर एवम सेंट्रल इंडिया एकेडमी के निदेशक चरणजीत अरोरा जी थे एवम निर्णायक के रुप में पंडित प्रीतेश शर्मा (एडवोकेट), गीतांजलि ग्रुप के को फाउंडर जितेन्द्र शुक्ला भी मंचासिन थे। अतिथियों का स्वागत पुष्पहार एवम प्रतीक चिह्न भेंट कर क्रमशः न्यासी विवेक बक्षी, प्रवक्ता अतुल मद्दव, प्रबंधक सदाशिव जोशी एवम न्यासी अनिल बेलापुरकर ने किया। इस अवसर पर समाज को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर डांगे जी, श्रीमती विद्या पिळणकर , श्रीमती स्मिता महाडगुत, एवम श्रीमती सोनाली मद्धव को भी सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात सिंगिंग कार्यक्रम का संचालन अपनी हिंदी मराठी के उत्कृष्ट लेखनी के शेरों शायरी के माध्यम से कोषाधक्ष निलिंद महाडगुत ने प्रारंभ की, कार्यक्रम में बेहतरीन गायन हेतु निर्णायक द्वय प्रीतेश शर्मा एवम जितेन्द्र शुक्ला ने पांच विभिन्न पैरामीटर पर गायकों को परख कर क्रमशः प्रथम सुभाष दरकदार, द्वितीय हिमांगी सुरंगे, तृतीय अरुणा गोडबोले सहित प्रोत्साहन पुरस्कार किरण चिंचोलीकर को प्रदान करते हुए सभी विजेताओं को प्रतीक चिह्न सहित सम्मान राशि समाज उपाध्यक्ष चंद्रशेखर दीवान, सांस्कृतिक सचिव गिरीश कुलकर्णी, न्यासी प्रकाश कोरडे, मिलिंद वैद्य एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अभय मुले, आरती कुलकर्णी, रुतुल कुलकर्णी, अरुणा गोडबोले, स्नेहनंजरी भागवत, श्रीनिवास डांगे, डॉ अतुल बिडवाई, डॉ. योगेश वालिंबे, हिमंगी सुरंगे, किरण चिंचोलिकार, माधवी काशिकर, मंदार मुले, राजेश तिवारी, राजीव पाठक, रमा यारदी, संतोष दरकदार, शिलनाथ आरस, सुभाष दरकदार, सुधीर चिंचोलिकर, सुनील प्रचंड, उदय टाकलकर, विजय जोशी, विलास तैलंग, विवेक बक्षी, विवेक ढवले एवम सारंग लौटे ने एक से बढ़कर एक हिंदी मराठी गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारंभिक संचालन उदय टाकलकर एवम संपूर्ण सिंगिंग कार्यक्रम का संचालन निलिंद महाडगुत ने किया अंत में आभार न्यासी मिलिंद वैद्य ने माना।