निलेश वर्मा
पोलाय जागीर
_______________________________________________________________________________________________________________
सरस्वती शिशु मंदिर पोलाय जागीर में जन्माष्टमी का पर्व मटकी फोड़ कर मनाया गया विद्यालय के भैया बहनों ने पूर्व छात्र छात्राओं एवं नागरिक जनों के साथ चल समारोह निकाला गया। चल समारोह में विद्यालय की बहने आकर्षक वेशभूषा धारण किए हुए राधा कृष्ण के रूप में गरबा नृत्य करते हुए चल रही थी चल समारोह में विद्यालय के भैया वह बहनों द्वारा भगवान कृष्ण को अपने सर पर धारण किए हुए चल रहे थे साथ ही विद्यालय के भैया चल समारोह के आगे-आगे दही मिश्री का प्रसाद बांट रहे थे गांव के चौक में व सरस्वती शिशु मंदिर में मटकी बांधी गई, जिन्हें विद्यालय के भैया बहनों द्वारा फ़ोड़ा गया।
चल समारोह का गांव में जगह-जगह चौराहे,अम्बे चौक बाजार मैं व कृष्ण मंदिर के पास एवं अन्य जगहों पर स्वागत किया गया चल समारोह का समापन विद्यालय में बंधी मटकी फोड़ कर किया गया। वही दिन भर कृष्ण भक्तों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। वही कृष्ण मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया गया