भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देवास के द्वारा गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित

भारत विकास परिषद मुख्य शाखा देवास के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय जवाहर नगर देवास में गुरुवंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों का अभिनंदन किया गया। डॉक्टर प्राची माहेश्वरी द्वारा स्कूल की बच्चियों को गुड टच बैड टच सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा परिषद की ओर से सेनेटरी नेपकिन वितरित किये गए ।
कार्यक्रम के अंत मे विद्यार्थियों को पर्यावरण को स्वच्छ रखने , वसुंधरा को दूषित होने से बचाने के लिए विद्यार्थियों को मिट्टी से गणेश जी बनाने सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षकों द्वारा उत्साह से मिट्टी के गणेश जी बनाना सीखा। इस कार्यक्रम में परिषद की रेणुका सोनी, राजश्री सोनी, मीना राव , माधुरी जोहरी , नीतु गोयल, दिपिका गर्ग, कविता जोशी, विनीता माहेश्वरी, डॉ. प्राची माहेश्वरी व स्वाति मुंदड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी प्रचार प्रमुख बबलु राव द्वारा दी गयी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply