देवास। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संपत्ति विरूपण अधिनियम अंतर्गत शहर में शासकीय संपत्तियों पर लगाई गई प्रचार सामग्री एवं अन्य
सामग्री के बोर्ड हटाए गए। निगम मुख्य स्वच्छता निरीक्षक आर.एस.केलकर , इकबाल पठान एवं उनकी गैंग द्वारा भोपाल चौराहा से लगाकर सयाजी गेट तक बिजली के खंबों एवं पेडों पर , सिविल लाईन रोड के रेलवे क्रासिंग तक बिजली के खंबो एवं पेडों पर लगे फ्लेक्स एवं बोर्ड, एम जी रोड सयाजी गेट से नावेल्टी चौराहा तक के सभी फ्लेक्स बोर्ड जिनकी संख्या 230 है को हटाया गया। उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।