जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी ने नवीन सदस्यता फार्म सौंपे
देवास। वैश्य महासम्मेलन म.प्र. की 2 दिवसीय प्रदेश कार्य समिति की बैठक सागर में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं म.प्र. शासन के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता थे। अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गिरिराज किशोर पोत्दार एवं विशेष अतिथि सागर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं सुरखी विधायक पारूल साहू थे।
बैठक के प्रारंभ में राष्ट्रीय संत पूज्य तरूण सागर जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात वैश्य एकता जिंदाबाद के जयघोष के साथ बैठक प्रारंभ की गई। सभी पदाधिकारियों ने प्रदेशभर के जिलों के तकरीबन 180 पदाधिकारियों को संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने एवं पंचायत स्तर तक पहुंचाने की कार्ययोजना बताई एवं आगामी सत्र के लिये नवीन सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम करने हेतु दिशा निर्देश दिए। देवास जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी ने अपने प्रतिवेदन में जिले में संपन्न कार्यो की जानकारी विस्तार से दी एवं प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता को 70 नवीन सदस्यता फार्म सौंपे। 70 नवीन फार्म के बाद देवास जिले की सदस्यता 1000 से पार हो गई। इस उपलब्धि पर पूरे सदन ने श्री सोमानी का तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत किया एवं श्री गुप्ता ने वैश्य दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। फार्म सौपने में देवास जिला कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता, प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण लाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष तरूण शाह भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी कार्यालय मंत्री अमित गुप्ता ने दी।