सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में कक्षा नर्सरी से यू.के.जी. के नन्हें-मुन्नें बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी दिवस (गे्रैंडपेरेंट्स-डे) मनाया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि सर्वप्रथम सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया, तत्पश्चात् द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा भूले-बिसरे गीतों पर नृत्य की प्रस्तुत दी गई एवं दादा-दादी एवं नाना-नानी के सम्मान में बच्चों द्वारा गायन की प्रस्तुति दी गई एवं एक मिनिट गेम का आयोजन किया गया, जिसमें चयनित दादा-दादी एवं नाना-नानी को विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी ने अपने अनुभवों को साझा किया। तत्पश्चात् सभी आगंतुकों को विद्यालय परिवार की ओर से तुलसी का पौधा भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती प्राची जुवेकर एवं आभार छात्र इयान गुप्ता द्वारा किया गया।

