विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन

एस्कोर्ट जूनियर कॉलेज गंगा नगर देवास में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास मध्य प्रदेश के तत्वावधान में विधिक साक्षारता शिविर का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधिश देवास श्री गंगा चरण दुबे जी एवं श्री शेमरोज़ खान जी विशेष अतिथी के रुप उपस्थित थे श्री दुबे जी ने छात्रों को सफ़लता प्राप्त करने हेतु 11-पी का फ़ार्मुला दिया एवं समय बद्धता एवं उद्देश्य निश्चित करने की सलाह दी श्रीमान खान सर ने छात्रों को संयमीत जीवन एवं आदर्शो पालन करने हेतु समझाईश दी छात्रो ने अतिथियो से स्वागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विशाल शर्मा एवं प्राचार्य श्रीमती आरती पांडे ने किया संचालन श्रीमती दिव्या शर्मा ने किया उक्त जानकारी श्री रोहित गुप्ते ने दी

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply