क्लासरूम मेनेजमेंट वर्क शाॅप का आयोजन

ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी ईटावा में क्लासरूम मेनेजमेंट वर्क शाॅप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशाॅप में सोम शुभ्र कर्माकर द्वारा शिक्षक – शिक्षिकाओं को मार्ग दर्शन दिया गया, जिसमे बच्चों को पढ़ाने हेतु नई कौशल तकनीकों पर प्रकाश डाला गया।
ओरियंट ब्लैकस्वान द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में शिक्षक – शिक्षिकाओं को अलग – अलग वर्ग में विभाजित कर कुछ प्रतियोगिताएँ करवाई गई, जिससे शिक्षक नई विधाओं को सीखकर उन्हें बच्चो को सिखा कर अध्यापन कार्य मे सुधार करें।
कार्यशाला में सी.ई.ओ. एस. पी. चैधरी , प्राचार्या संजीदा खान व समस्त स्टाॅफ उपस्थित था।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply