एबेनेज़र सीनियर सेकण्डरी स्कूल व देवास उज्जैन सहोदय स्कूल काम्प्लेक्स के द्वारा इंटर स्कूल माईम प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13.10.2018 (शनिवार) को किया। जिसमें देवास व उज्जैन के लगभग 13 सीबीएसई स्कूलो ने भाग लेकर अपने मूकाभिनय से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संस्था संचालक श्री अशोक जोशी ने प्रतियोगिता में आमंत्रित जजों का स्वागत किया।
जज के रूप में उज्जैन के श्री रवीन्द्र देवलेकर (सुप्रसिद्ध नाटककार), श्री कुमार किशन जी (शास्त्रीय नृत्य व लोकनृत्य के जानकार) तथा देवास के श्री ललित अयाचित जी (मराठी मंच के प्रसिद्ध नाटककार) उपस्थित थे। इन्होने अपने अनुभव व कला के आधार पर सेन थाॅम एकेडमी, देवास को प्रथम व ज्ञान सागर गल्र्स एकेडमी, उज्जैन को द्वितीय पुरूस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सूर्या पाण्डेय व श्रीमती षिखा सक्सेना ने किया, व आभार संस्था प्राचार्या श्रीमती अर्चला श्रीवास्तव ने माना।

