सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास में ‘डाॅक्टर्स डे’ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि पेट रोग विशेषज्ञ डाॅ. गिरीश मालवीय एवं नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डाॅ. इन्द्रदीप अरोरा थे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माॅं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात् विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व एक लघु नाटिका का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से यह बताया गया कि किस प्रकार कठिन से कठिन परिस्थितियों में डाॅक्टर्स मरीजों एवं रोगियों की मदद करते हुए उसके दुख दूर करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा डाॅक्टर्स डे के महत्व पर प्रकाश डाला गया और समाज में डाॅक्टरों की महत्वता व उपयोगिता भी बताई गई और सभी डाॅक्टर बिरादरी को धन्यवाद दिया व साथ ही विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर डाॅक्टर्स डे की शुभकामनाए दी।

