ब्राइट स्टार सेन्ट्रल ऐकेडमी में इको क्लब द्वारा पौधारोपण

सी.बी.एस.ई. ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी ईटावा में दिनांक 13 जुलाई 2019 (शनिवार) को इको क्लब के शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र – छात्राओं , संस्था के सदस्यों व पालकों द्वारा विद्यालय प्रांगण मे पौधारोपण किया गया।
विद्यालय की अलज़ा शेख , मलिहा शेख , आलिमा शेख, अलिशा खान, अलशिफा पटेल , माहेनूर पटेल द्वारा कविता की प्रस्तुति दी तथा दिशा विश्वकर्मा , अर्शीन शेख , सानिया पटेल , इशिका राणा , आयुषि राजोरिया , नौशिन शेख , इरम शेख , इंजिला खान द्वारा पोस्टर बनाये गये व पर्यावरण एवं पृथ्वी को बचाने हेतु सन्देश दिया गया।
इस अवसर पर इको क्लब के शिक्षक – शिक्षिकाए रंगीला वर्मा , प्रतिभा शिन्दे , धमेन्द्र गवलिया , पूजा गोस्वामी , मुमताज शेख, अमरीन खान , नाज़मा शेेख , रेखा वर्मा , रानु सिंह पंवार व विद्यालय के कार्यकारिणी सदस्य एवं पालकों मे राजेन्द्र सोनी , रफीक खान , शांतीलाल राठौर , हीना देवल आदि उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply