सेन थाॅम एकेडमी में इंटर हाऊस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में इंटर हाऊस नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय सामाजिक मुद्दे जैसे- बेटी बचाओ, पर्यावरण सुरक्षा एवं समानता का अधिकार था। चारों ही सदनों ने विषय को ध्यान में रखते हुए सराहनीय एवं भावुक प्रस्तुतियाॅं दी।
इस प्रतियोगिता में निर्णायकगण के रूप में देवास से नृत्य प्रशिक्षक श्री वैभव शर्मा एवं श्री तरूण बैरागी रहे। निर्णायकगणों ने अपने अनुभवों को साॅंझा करते हुए सभी सदनों की प्रस्तुतियां को न केवल सराहा अपितु नृत्य की बारीकियों से भी अवगत कराया।
इस प्रतियोगिता में रेड हाऊस प्रथम एवं ब्लू हाऊस द्वितीय रहा। विद्यालय निर्देषिका श्रीमती हैंसी थाॅमस एवं प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवने ने विजेता प्रतियोगी सदनों को बधाइयाॅं दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply