देवास/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास द्वारा बच्चों को कानून और वास्तविक न्यायालयीन प्रकिया के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से निरंतर कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इसी कड़ी में एडीआर भवन देवास में कैम्ब्रिज हायर सेकेण्डरी स्कूल देवास के छात्रों के लिए न्यायालय भ्रमण एवं विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजित किया गया।
शिविर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री डी के पालीवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शमरोज खान, सिविल जज वर्ग-2 श्री विजिताश्रव पुष्कर, सिविल जज वर्ग-2 श्री राजेश अंशेरिया ने पॉक्सो अधिनियम भारत के संविधान, मौलिक अधिकारों, मूल कर्त्तव्यों, न्यायालय के गठन, सिविल व आपराधिक कानूनों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने न्यायाधीशगण से आरक्षण, सीएए, एवं अन्य कानूनों के बारे में कई रोचक प्रश्न किये गये। न्यायाधीशगणों ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया। न्यायालय भ्रमण के दौरान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे छात्रों को वास्तविक न्यायालयीन प्रकिया, न्यायालय के प्रकार कार्य, गठन इत्यादि की जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम में सीजेएम श्री अवधेश श्रीवास्तव, जिला रजिस्ट्रार हेमराज सनोडिया की सहभागिता रही तथा कैम्बिज हायर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षकगण तथा छात्र छात्रा उपस्थित रहे।